दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा Statue of Unity से 3 दिन में 1.26Cr की कमाई

विष्णु प्रभाकर (Gorakhpur Express News) दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा Statue of Unity अब आम जनता के दीदार के लिए खुल चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब सरदार वल्लभ भाई पटेल की इस प्रतिमा निर्माण की घोषणा की थी, तब उन्होंने कहा था कि यह ना सिर्फ देश का मान बढ़ाएगा, बल्कि इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और कमाई होगी। 2990 करोड़ की लागत से बनी इस प्रतिमा पर खर्च को लेकर बीजेपी नीत केंद्र सरकार का विरोध भी खूब हुआ। दिलचस्प है कि बीते 3 दिनों में ही यहां टिकट्स की बिक्री से 1.26 करोड़ रुपये की कमाई हुई है