पौधारोपण करने के बजाय ग्राम प्रधान ने पौधे को फेंका सड़क के किनारे
आनंद कुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ महाराजगंज गोरखपुर एक्सप्रेस न्यूज़,गाँव वाले रिपोर्टर

सरकार की मंशा से खिलवाड़ कर रहे ग्राम प्रधान
महराजगंज
एक तरफ सरकार जहां लाखों रुपये खर्च करके पौधारोपण करवा रही है ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे और ऑक्सीजन लेवल सही रहे ताकि अभी करोना काल में जो अक्सीजन की किल्लत थी उसको पूरा विश्व नहीं भूल पाया लेकिन वहीं पर ग्राम प्रधानों को इस से क्या लेना देना इनको सिर्फ पैसे का बंदरबांट करना है।
किसी तरीके से पैसे को निकलवा कर अपना तिजोरी भरना है। ताजा मामला निचलौल ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा कडज़ा का है आपको बता दें कि यहां सिर्फ कागजों में ही पौधारोपण कर लाखों रुपए का निकासी कर लिया गया है लेकिन वही जमीनी हकीकत तो कुछ और है जब स्वतंत्र प्रभात की टीम ने पौधारोपण की पड़ताल किया तो हकीकत कुछ और देखने को मिली यहां पर ग्राम प्रधान द्वारा पौधारोपण कराने के बजाय सैकड़ों पौधे को सड़क किनारे ले जाकर फेंक दिया गया
जहां पर सूख रहे हैं सिर्फ कागजों में ही पौधारोपण सीमित रह जाता है हर साल सरकार लाखों लाख पर लगवा कर पृथ्वी को हरी-भरी बनाना चाहती है लेकिन सरकार के सपने को चूर-चूर कर रहे जनप्रतिनिधि जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी रजत गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले को जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।