महराजगंज: ठूठीबारी तस्करी का बना सेफ जोन ,आपदा को अवसर में बदल रहे तस्कर

ठूठीबारी
इंडो नेपाल सीमा पर बसा ग्रामसभा राजाबारी और नेपाल के गोपालपुर में इन दिनों तस्करी का काला कारोबार खूब फल-फूल रहा है ,जिम्मेदार मौन
जिससे तस्कर कुछ ही घंटों में कई ट्रक माल नेपाल से भारत आसानी से बिना रोक टोक के आर पार कर दिया जाता है
आपको बता दें कि नेपाल में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के कारण जो झरही प्यास नदी वह अपने उफ़ान पर है कई जगह से टूट गया है जिससे राजबारी गांव में बाढ़ सा हालात हो गया है जिससे गांव में पानी भर गया है जिसका लाभ उठाते हुए कई ट्रक माल राजाबारी के तड़हवा गांव में स्टाक कर दिया गया । वायरल वीडियो में आप देख सकते कितना बेखौफ मटर को नेपाल से भारत में करते हुए वही विडीओ में यह बॉर्डर पर झोपड़ी दिख रहा है वह एसएसबी का चेकप्वाइंट है जहां पर दो से चार एसएसबी के जवान 24 घंटे ड्यूटी करते हैं अगर ठूठीबारी थाना कोतवाली की बात करें तो महज यहां से दूरी 400से 500 मीटर लगभग की दूरी होगी लेकिन तस्कर इतना बेखौफ होकर दिनदहाड़े तस्करी कर रहे हैं कहीं न कहीं पुलिस पर सवालिया निशान तो उठना लाजमी है आखिर किसके संरक्षण में दिन दहाड़े तस्करी का काला कारोबार चल रहा है ।