अपराधताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
कोरोना टीकाकरण रजिस्ट्रेशन के नाम वशूली करने वाले युवक के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मीयो ने थाने में शिकायती पत्र कार्यवाही मांग की
आनंद कुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ महाराजगंज ,गोरखपुर एक्सप्रेस न्यूज़
युवक लोगों को गुमराह कर वसूल रहा था पैसा ,जिससे स्वास्थ्य कर्मीयो छवि हो रही धूमिल- स्वास्थ्य अधीक्षक
महराजगंज
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदौर के अधीक्षक ने चौक थाने में अभिषेक पांडे पुत्र गिरिजेश पांडे के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई के की मांग किया ।
अधीक्षक का कहना है कि अभिषेक पांडे जहां भी कैंप कोविड-19 लगता है वहाँ अभिषेक गरीब मजदूरों से जो इसके झांसे में आते है पैसा लेकर रजिस्ट्रेशन करता है,
जब की स्वास्थ्य कर्मी रजिस्ट्रेशन करते है फिर भी ये बाहर लोगों को गुमराह कर रजिस्ट्रेशन करता है जबकि सरकार की मंसा यह है की निशुल्क रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण किया जाना चाहिए वही अभिषेक पाण्डेय लोगो को गुमराह कर स्वास्थ्य कर्मियों का छवि धूमिल कर रहा। इस सम्बन्ध मे जगदौर अधीक्षक लिखित एप्लिकेशन देखर कार्यवाही का मांग किया ।